प्रयागराज, सितम्बर 29 -- इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का काम मंगलवार से शुरू होगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व आयुक्त झांसी मंडल बिमल कुमार दुबे ने सोमवार को विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। मंगलवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम के तहत सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाएगा। जबकि 15 अक्तूबर को पुन: नोटिस जारी होगा। छह नवंबर को फॉर्म 18 व 19 प्राप्त करने की आखिरी तारीख रहेगी। 20 नवंबर को वोटर लिस्ट का आलेख्य प्रकाशित किया जाएगा। दावे और आपत्तियां 25 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच स्वीकार की जाएंगी। जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर को होगा। इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक निर्वाचन अगले वर्ष प्रस्तावित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...