मधेपुरा, सितम्बर 20 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । मुरलीगंज केपी काॅलेज शुक्रवार को स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गया। प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार झा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा जारी है। बताया गया कि केपी काॅलेज में कुल 3 महाविद्यालय के छात्रों की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें एसएकेएनडी कॉलेज, देवननंदी डिग्री कॉलेज एवं रामखेलावन झड़ीलाल डिग्री कॉलेज शामिल है। शुक्रवार को प्रथम पाली में कुल 419 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 9 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 289 परीक्षार्थी छात्र उपस्थित हुए और 6 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल संचालन में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रधानाचार्य डाॅ अ...