मोतिहारी, नवम्बर 12 -- मोतिहारी। चार वर्षीय स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-27 का परीक्षा प्रपत्र शुल्क ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा। पंडित उगम पांडेय कॉलेज के प्राचार्य डॉ.कर्मात्मा पांडेय ने बताया कि छात्र-छात्राएं कॉलेज के वेबसाइट पर पूर्व के यूजर आईडी व पासवर्ड (नामांकन शुल्क जमा करने वाला) का उपयोग करते हुए 13 से 21 नवंबर तक जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यक कागजात के साथ उपरोक्त तिथि के अंदर हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करने पर ही विवि से प्रवेश पत्र निर्गत होगा। कागजात में स्नातक प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय सेमेस्टर व तृतीय सेमेस्टर का प्रवेश पत्र व अंक पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड व आपार कार्ड की छाया प्रति, ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट जमा करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...