भभुआ, फरवरी 14 -- टाउन हाई स्कूल में प्राथमिक माध्यमिक शिक्षकों ने आयोतिज किया कार्यक्रम विधान पार्षद ने शिक्षकों की मांग को सरकार के समक्ष रखने की कही बात भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के टाउन हाई स्कूल में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य वंशीधर ब्रजवासी के स्वागत में शुक्रवार को अभिनंदन समारोह सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले के कई संगठनों से जुड़े शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्लस टू स्कूल भभुआ की प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी एवं संचालन प्रवीण कुमार ने किया। कार्यक्रम में की शुरुआत विधान परिषद सदस्य के सम्मान समारोह से हुई। वक्ताओं ने शिक्षकों के संघर्ष के दिन को याद करते हुए उनके समक्ष पुरानी मांगों को सरकार के समक्ष रखने की बात विधान पार्षद से ...