भागलपुर, दिसम्बर 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के स्नातक सेमेस्टर-4 (सत्र : 2023-27) एमआईसी की परीक्षा अलग-अलग केंद्रों पर चल रही है। सोमवार को पहली पाली में हिंदी विषय की परीक्षा के दौरान टीएनबी कॉलेज और बीएन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल, विद्यार्थियों का आरोप था कि उन्हें जो प्रश्न दिए गए हैं, उसमें सिलेबस से बाहर सवाल पूछे गए हैं। इसके विद्यार्थियों का हंगामा देख कॉलेज प्रशासन ने विवि को इसकी सूचना दी। उधर, एसएम कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज में भी परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू किया, लेकिन दोनों सहित अन्य कॉलेजों में परीक्षार्थियों को कॉलेज प्रशासन ने समझाकर शांत कराया। उधर, टीएनबी और बीएन कॉलेज के कई विद्यार्थियों ने अलग-अलग छात्र संगठनों को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही वे लोग भी अपने-अप...