पूर्णिया, जून 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीबीसीएस स्नातक में नामांकन के लिए मिले ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि के सुधार के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा तिथि निर्धारित की जायेगी। पूर्णिया विश्वविद्यालय को स्नातक में नामांकन के लिए मिले 57 हजार से अधिक आवेदन में काफी संख्या में अभ्यार्थियों के आवेदन में त्रुटि रह गई है। किसी अभ्यार्थी का मैट्रिक तो किसी का इंटरमीडिएट का अंक गलत अंकित है। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन भरने में छात्र-छात्राओं ने और भी कुछ गड़बड़ी की है, जिसमें सुधार के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा मौका दिया जायेगा। इसके निमित्त ऑनलाइन आवेदन में सुधार के लिए तिथि घोषित की जायेगी। ऑनलाइन आवेदन में सुधार की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत मेधा सूची तैयार करने की कवायद विश्वविद्यालय में शुरू होगी। 14 जुलाई को स्नातक...