भागलपुर, मई 13 -- तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर की अंगीभूत इकाई मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय, नवगछिया में स्नातक पाठ्यक्रम के नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया नौ मई से शुरू हो गई है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार सिंह ने बताया कि 19 विषयों में स्नातक के नए सत्र में नामांकन होगा। नामांकन के लिए महाविद्यालय पहली बार ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। नामांकन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 22 मई है और चयनित अभ्यर्थियों की सूची 24 मई को प्रकाशित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...