मोतिहारी, मार्च 6 -- मोतिहारी,निप्र। चार वर्षीय स्नातक के द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-28 का नामांकन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा होना है। इसके लिए छात्र कॉलेज के वेबसाइट पर जाकर पूर्व के यूजर आईडी व पासवर्ड का उपयोग करते हुए 7 मार्च से 12 मार्च तक जमा कर सकते हैं। जानकारी पंडित उगम पांडेय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कर्मात्मा पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए छात्र कॉलेज के वेबसाइट पर जाकर पूर्व के यूजर आईडी व पासवर्ड का उपयोग करते हुए 7 मार्च से 12 मार्च तक जमा कर सकते हैं। छात्रों को हार्ड कॉपी को प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, आपार कार्ड की छाया प्रति, कॉलेज के वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा आवेदन पत्र का प्रिंट आउट आदि जमा करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...