फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। स्नातकोत्तर में फिजिकल काउंसलिंग शुरू होने के बाद गुरुवार को दाखिला पोर्टल नए आवेदनों के लिए खोल दिया गया है। वहीं स्नातकोत्तर व स्नातक द्वितीय एवं अंतिम वर्ष में दाखिला प्रक्रिया भी अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसके साथ ही दूसरे और अंतिम वर्ष में दाखिले के लिए शुक्रवार से विलंब शुल्क भी बढ़ गया है। बता दें कि कॉलेजों में दाखिले का दौर मई महीने में शुरू हुआ था और अब दाखिला प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में पहुंच गई है। स्नातक में दाखिले के लिए पोर्टल 24 जुलाई को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर से फिजिकल काउंसलिंग के लिए पोर्टल खोला गया है। अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में बचे हुई सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया 28 अगस्त तक जारी...