बगहा, नवम्बर 12 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब जिले के कॉलेज में भी शैक्षणिक गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू हो जाएंगे। बुधवार को जिले के महाविद्यालय खुल गए। हालांकि पहले दिन काफी कम संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति देखी गई। लेकिन मतगणना की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इसमें तेजी की पूरी उम्मीद जताई जा रही है इधर बिहार विश्वविद्यालय ने भी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्नातक के चौथे सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का फॉर्म भरा जाएगा इसके लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। स्नातक सत्र 2023- 27 के छात्र-छात्राएं परीक्षा का फॉर्म 20 नवंबर तक भर सकते हैं। 22 नवंबर तक महाविद्यालय पोर्टल पर इसे अपडेट कर देंगे। इसके बाद पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा और फिर अपडेट का काम नहीं हो ...