मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में कम क्रेडिट वाले विषय ऑनलाइन प्लेटफार्म पर पढ़ाये जाएंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय इस बारे में जल्द ही सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश जारी करने वाला है। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल का कहना है कि कम क्रेडिट वाले विषय मूक और स्वयं जैसे ऑनलाइन माध्यमों से छात्रों को पढ़ाये जाएंगे। इनकी कक्षा का क्रेडिट भी छात्रों को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सीबीसीएस के नियम-कानून में इसका उल्लेख है। बीआरएबीयू सहित सभी विश्वविद्यालयों में कई विषयों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं। यह विषय स्नातक में छात्रों को पढ़ाये जाते हैं। स्किल एनहांसमेंट कोर्स और एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स के तहत इन विषयों को पढ़ाया जाता है। जिनके शिक्षक नहीं, उन विषयों...