सुल्तानपुर, जनवरी 19 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। स्नातक की परीक्षा देकर घर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन सोमवार को लखनऊ बलिया हाइवे पर सोमवार को सीएचसी के सामने ई- रिक्शा से टक्कर हो गई। जिसमे बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया। भाई का इलाज सीएचसी में कराया गया। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर कैथोली निवासी मो.आरिफ खान पुत्र मो. अजीज खान (18 वर्ष), अपनी बड़ी बहन अंजुम (21 वर्ष) को बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा दिलाने थाना क्षेत्र के एक महाविद्यालय आया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद दोनों भाई-बहन बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर के सामने अचानक सामने आ गए एक ई-रिक्शा से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा का एक पहिया टूटकर अलग हो ग...