मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक में दाखिले के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट छह अगस्त को जारी की जायेगी। इससे पहले छात्रों को विषय व कॉलेज बदलने और नये आवेदन के लिए मंगलवार से पोर्टल खोला जायेगा। विवि प्रशासन ने इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी। चार अगस्त तक छात्र स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे और कॉलेज व विषय बदल सकेंगे। छह अगस्त को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। तीसरी मेरिट लिस्ट में पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट में छूट गये छात्रों को भी मौका दिया जायेगा। बीआरएबीयू में स्नातक में दाखिले के लिए 1 लाख 59 हजार छात्रों ने आवेदन किये थे। इसके बाद पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। पहली मेरिट लिस्ट में 1 लाख 21 हजार छात्रों के नाम थे, जिनमें 79 हजार 856 छात्रों ने दाखिला लिया था। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्...