मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बचपन के प्रेम के खातिर स्नातक की छात्रा ने आठवीं फेल प्रेमी से शादी रचा ली। फिर वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर पुलिस और प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रही है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि 'हिन्दुस्तान नहीं करता है। प्रेमिका का कहना है कि उसका अपहरण नहीं हुआ है। वह अपनी मर्जी से भागी है। परिवार के लोग मर्जी के खिलाफ दूसरी जगह शादी तय कर रहे थे। युवती ने पिता के लगाए आरोप को गलत बताया। साथ ही पुलिस के वरीय अधिकारियों से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि हमको सुरक्षा दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...