धनबाद, अक्टूबर 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के धनबाद व बोकारो के 35 डिग्री कॉलेजों में खाली सीटों पर नामांकन के लिए शुक्रवार से चांसलर पोर्टल खोला जा रहा है। फेज तीन के तहत अंगीभूत, संबद्ध व अल्पसंख्यक कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स व तीन वर्षीय वोकेशनल कोर्स में खाली सीटों पर नामांकन होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए चांसलर पोर्टल 27 अक्तूबर तक खुला रहेगा। पहली चयन सूची 29 अक्तूबर को जारी की जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया 30 अक्तूबर से 3 नवंबर तक चलेगी। दूसरी चयन सूची छह नवंबर को जारी होगी। चयनित छात्रों का नामांकन 7 से 11 नवंबर तक होगा। छात्र-छात्राओं को ओरिजनल माइग्रेशन 12 नवंबर तक जमा करना है। - - इन कॉलेजों में सीटें खाली बीबीएम कॉलेज बलियापुर, बीएसके मैथन, बीएसएस महिला कॉलेज, बाघमारा कॉलेज, डीएवी महिला कॉलेज कतरासगढ़, डिग्री कॉ...