मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 की कक्षाएं मंगलवार से कॉलेजों में शुरू हो गईं। पहले दिन कॉलेजों में कम विद्यार्थी पहुंचे। छात्रों को सिलेबस और 75 प्रतिशत नियमित उपस्थिति के बारे में बताया गया। एलएस कॉलेज की प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया ने बताया कि जल्द ही छात्रों के लिए कॉलेज में इंडक्शन कार्यक्रम भी होगा। आरडीएस कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज, एमएसकेबी, एलएनटी कॉलेज में भी पहले दिन विद्यार्थियों से परिचय लिये गये और उन्हें कॉलेज के नियमों की जानकारी दी गई। कक्षा शुरू होने के साथ स्नातक में आवेदन के लिए पोर्टल भी खुल गया है। पोर्टल खुलने के बाद दाखिले के लिए 315 आवेदन आये। स्नातक में चार अगस्त तक आवेदन किया जाना है। इसके बाद तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। बीआरएबीयू में इससे पहले 1 लाख 59 हजार...