बागपत, अक्टूबर 1 -- उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में पंजीकरण के सम्बन्ध में मंगलवार को डीएम ने चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए। डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीनों तहसीलों के एसडीएम निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तीनों तहसीलों के तहसीलदार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समस्त पदनामित एवं अतिरिक्त पदनामित अधिकारी शामिल हुए। बैठक में डीएम ने कहा कि विधान परिषद मेरठ खंड़ स्नातक और शिक्षक निर्वाचन की तैयारियां शुरू हो गई है। जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका कृत्वय निष्ठा के साथ निर्वहन करें। चुनाव संबंधी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हि...