पटना, सितम्बर 30 -- भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के विभिन्न स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची की तैयारी की सूचना मंगलवार को जारी कर दी। इसमें पटना स्नातक और पटना शिक्षक, तिरहुत स्नातक और तिरहुत शिक्षक, दरभंगा स्नातक और दरभंगा शिक्षक, कोसी स्नातक और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। आयोग ने कहा है कि इससे संबंधित मतदाता अपना दावा और आपत्ति प्रस्तुत कर निर्वाचक सूची में शामिलन हो सकते हैं। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...