काशीपुर, अगस्त 27 -- काशीपुर, संवाददाता। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षा में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर धरने के बाद एबीवीपी से छात्रसंघ अध्यक्ष पद के संभावित दावेदार रिंकू बिष्ट ने मंगलवार की रात से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। कहा कि जल्द मांग पूरी न होने पर अन्य छात्र भी भूख हड़ताल शुरू करेंगे। सोमवार की रात करीब आठ बजे से कॉलेज परिसर में चल रहा एबीवीपी का धरना भूख हड़ताल में बदल गया। मंगलवार को छात्र नेता रिंकू बिष्ट के समर्थन में अन्य छात्र-छात्राओं ने भी धरना दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षा में सीटें बढ़ाने की मांग की। कहा कि जिन छात्र-छात्राओं के प्रवेश फीस न भरने पर निरस्त किया गया है। उनके लिए फीस का पोर्टल पुन: खोला जाए। साथ ही मह...