गाजीपुर, नवम्बर 18 -- गाजीपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों में मंगलवार से शुरू हो गयी। पीजी कालेज में पहले दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पढ़ाई करायी गयी। परीक्षा दोनो पालियों में करायी गयी। प्राचार्य डा. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया गया। कहा कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार नकलविहीन एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा करायी जा रही है। पहले दिन दो पालियों में परीक्षाएं हुईं। पहली पाली (11:00 से 1:00 बजे) में उर्दू विषय की परीक्षा करायी गयी। जिसमें तीन परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें एक उपस्थित और दो अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरे पाली की परीक्षा में (2:00 से 4:00 बजे) में बीए पांचवे सेमेस्टर संस्क...