आरा, दिसम्बर 1 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट टू ओल्ड कोर्स स्पेशल की परीक्षा का प्रोग्राम का संशोधित प्रोग्राम जारी किया है। अब स्नातक पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा आठ से 18 दिसंबर तक होगी। परीक्षा को लेकर ऑनर्स विषयों को दो ग्रुप और एक स्पेशल ग्रुप में बांटा गया है। ऑनर्स विषय की परीक्षा आठ और नौ दिसंबर को दो पालियों में होगी, जबकि सहायक और जनरल पाठ्यक्रम की परीक्षा दस से 18 दिसंबर तक होगी। परीक्षा के लिए चारों जिलों में केंद्र बनाये गये हैं। भोजपुर के सभी कॉलेजों का केंद्र पीएमजे कॉलेज आरा, बक्सर में एमवी कॉलेज बक्सर, भभुआ में एसवीपी कॉलेज और रोहतास में एसपी जैन कॉलेज सासाराम को केंद्र बनाया गया है। सैद्धांतिक परीक्षा समाप्ति के बाद प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 19 से 23 दिसंबर तक होगी। मालूम हो कि स्नातक...