आरा, नवम्बर 27 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट टू ओल्ड कोर्स स्पेशल की परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया गया है। स्नातक पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा आठ से 16 दिसंबर तक होगी। परीक्षा को लेकर ऑनर्स विषयों को दो ग्रुप और एक स्पेशल ग्रुप में बांटा गया है। ऑनर्स विषय की परीक्षा आठ और नौ दिसंबर को दो पालियों में होगी, जबकि सहायक और जनरल पाठ्यक्रम की परीक्षा दस से 16 दिसंबर तक होगी। प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 17 से 23 दिसंबर तक कॉलेजों में होगी। मालूम हो कि स्नातक कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के पार्ट वन स्पेशल परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद स्नातक पार्ट टू ओल्ड कोर्स की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। विवि ने प्रोग्राम भी जारी कर दिया है। ओल्ड कोर्स के विद्यार्थियों के लिए यह आखिरी मौका रहेगा। इसके बाद...