फरीदाबाद, सितम्बर 23 -- फरीदाबाद। कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर से वंचित से छात्र-छात्राओं के पास दाखिले का अंतिम अवसर दिया गया है।उच्चतर शिक्षा विभाग ने दोनों कोर्स के लिए दाखिला पोर्टल 30 सितंबर तक खोल दिया गया है। छात्र विलंब शुल्क के साथ दाखिला ले सकेंगे। स्मार्ट सिटी के कॉलेजों में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया मई से शुरू हुई थी और 30 जुलाई तक चली थी, जबकि स्नातकोत्तर में दाखिला प्रक्रिया अगस्त में शुरू हुई थी और अभी हाल ही में दाखिले बंद हुए थे। उस समय स्नातक में करीब 20 प्रतिशत, जबकि स्नातकोत्तर में 30 प्रतिशत सीट रिक्त थी। कॉलेज प्रबंधन के अनुरोध पर उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक में दाखिले के 16 से 19 सितंबर तक के लिए दाखिला पोर्टल खोल दिया था।इसके बाद अभी भी स्मार्ट सिटी के सभी आठ राजकीय महाविद्यालयों में सात से आठ प्रतिशत सीट...