दरभंगा, दिसम्बर 8 -- बिहार विधान परिषद के आगामी स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन को लेकर जिले में गहमागहमी बढ़ गई है। इस चुनाव में शिक्षित युवा वर्ग की भागीदारी महत्वपूर्ण है, जो शिक्षा व्यवस्था और संबंधित नीतियों को प्रभावित करेगी। शिक्षित वर्ग का मानना है कि छात्र वर्ग जितना अधिक संख्या में इस चुनाव से जुड़ेगा, उतना ही सकारात्मक प्रभाव शिक्षा पर पड़ेगा। स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम हिस्सा माना जाता है, जिसमें शिक्षित और जागरूक श्रेणी के लोगों की सीधे तौर पर भागीदारी होती है। शिक्षाविदों का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया को समझना युवाओं के लिए जरूरी है, और कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। बिहार विधान परिषद के आगामी स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन को लेकर राजनीतिक और शैक्षणिक हलकों में गहमागह...