आरा, जून 16 -- आरा, निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 के सेमेस्टर वन में दाखिले को लेकर आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटि सुधार की तिथि बढ़ा दी है। अब 19जून तक विद्यार्थी अपने आवेदन में हुई त्रुटि का सुधार कर सकते है। वहीं अब तक आवेदन से वंचित विद्यार्थी आवेदन भी कर सकते हैं। नोडल अधिकारी प्रो डीके सिंह ने बताया कि अब कोई तिथि नहीं बढ़ेगी। अगामी 24 जून को पहली मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। आगामी 25 जून से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बताया कि एक लाख दस हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुका है। आवेदन का आंकड़ा अभी बढ़ेगा, क्योंकि बहुत सारे विद्यार्थियों ने आवेदन का पंजीयन करा कर शुल्क जमा नहीं किया है। बताया कि सेमेस्टर वन सत्...