आरा, मई 18 -- -आज नहीं खुलेगा पोर्टल, अब 24 मई को आवेदन पोर्टल खुलेगा -एडमिशन के लिए अलग पेमेंट गेटवे तैयार करने पर हो रहा विचार आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 के सेमेस्टर वन में दाखिला शुरू होने में अभी समय लगेगा। एडमिशन को लेकर ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल आज सोमवार को नहीं खुलेगा। दरअसल, विवि कॉलेजों से प्राप्त सीट मैट्रिक्स प्राप्त होने के बाद उसका मिलान कराया जाएगा। सीट मैट्रिक्स के अनुसार संबंधन प्राप्त कॉलेजों के विषयों को पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। जानकारी के अनुसार अब 24 मई से आवेदन लिये जायेंगे। इधर, एडमिशन के लिए इस बार अलग पेमेंट गेटवे बनाये जाने की भी योजना है, ताकि एडमिशन का पैसा एक जगह सुरक्षित रह सके। बताया जाता है कि इस मामले पर बैंक स...