आरा, जून 2 -- -अब तक 15931 छात्राओं और 7700 छात्रों ने आवेदन किये -चालू सत्र में 89 कॉलेजों में एक लाख 30 हजार 926 सीटें -पोर्टल पर आठ जून तक विद्यार्थी करेंगे ऑनलाइन आवेदन -जून के दूसरे सप्ताह में मेरिट लिस्ट का होगा प्रकाशन आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 के सेमेस्टर वन में दाखिले को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बार विलंब से एडमिशन की कवायद शुरू की गई। बावजूद एडमिशन की रफ्तार अच्छी है। तीन दिनों में 23 हजार 515 विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिया है। बताया जाता है कि अगर निर्धारित तिथि तक पर्याप्त संख्या में आवेदन नहीं आते हैं, तो पांच दिनों के लिए तिथि बढ़ाई भी जा सकती है। विवि का प्रयास है कि 15 जून को पहली मेरिट लिस्ट जारी की सके, ताक...