पटना, दिसम्बर 25 -- राज्य में स्नातक उत्तीर्ण तीन लाख से अधिक छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का इंतजार है। पिछले एक साल से ये छात्राएं 50 हजार की प्रोत्साहन राशि मिलने का इंतजार कर रही हैं। शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग से इस मद में राशि देने की मांग की है। लेकिन अब तक वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग को राशि नहीं मिली है। इधर, शिक्षा विभाग ने इस योजना के तहत आवेदन करने वाली छात्राओं के सर्टिफिकेट जल्द जांच करने के लिए विश्वविद्यालयों को फिर से पत्र भेजा है। अभी भी दो लाख से अधिक छात्राओं की सर्टिफिकेट जांच बाकी है। ऐसी स्थिति में वित्त विभाग से राशि आवंटित होने और विवि से सभी छात्राओं के सर्टिफिकेट जांच होने के बाद ही इन छात्राओं के बैंक खाता में राशि जाएगी। इस योजना के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण 5 लाख 78 हजार छात्राओं ने ऑनलाइ...