मुंगेर, सितम्बर 24 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में मंगलवार को राष्ट्रकवि दिनकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विभाग में विवाह का अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कपिल देव महतो की अध्यक्षता में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र अतुल ने किया। विभागाध्यक्ष प्रो. महतो ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, दिनकर जी ने अपने साहित्य के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए मानवता के विकास का संदेश दिया। वहीं, हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार मंडल ने कहा कि, दिनकर के साहित्य में समानता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व जैसे संवैधानिक मूल्यों को विशेष महत्व दिया गया है। जबकि, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष...