रांची, दिसम्बर 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी स्नातकोत्तर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। यह नामांकन प्रक्रिया विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों व संबद्ध कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों के लिए चांसलर पोर्टल- https://www.jharkhanduniversities.ac.in के माध्यम से की जाएगी। इन स्नातकोत्तर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए संबंधित पाठ्यक्रमों के आवेदन प्रपत्र 17 दिसंबर से चांसलर पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे। इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से चांसलर पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत इच्छुक विद्यार्थी भी इन पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो विश्वविद्यालय/चांसलर की ओर से निर्धारित नियमो...