श्रीनगर, जुलाई 7 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रवेश विवरणिका और शैक्षणिक कैलेंडर सोमवार को विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने जारी किया। कुलपति सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि सत्र 2025-26 स्नातक कक्षाओं में प्रवेश सीयूईटी के मैरिट के आधार पर दिये जायेंगे। जबकि स्नातकोत्तर स्तर की प्रवेश परीक्षा 14 से 17 जुलाई तक आयोजित की जायेगी। जो कि बिड़ला परिसर श्रीनगर, बीजीआर पौड़ी, एसआरटी बादशाहीथौल, टिहरी के अतिरिक्त रुड़की, हरिद्वार एवं देहरादून में होगी। प्रो. सिंह ने बताया कि गढ़वाल विवि और उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश भारत सरकार के समर्थ पोर्टल के जरिए किए जायेंगे। बताया कि सीयूईटी यूजी 2025, यूईटी 2025, ए...