रुद्रपुर, जुलाई 17 -- रुद्रपुर संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी समर्थ पोर्टल पर 15 से 26 जुलाई तक कर ऑनलाइन आवेदन सकते है। प्रवेश प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को कॉलेज में काफी गहमा-गहमी रही। कुमाऊं विवि, श्रीदेव सुमन विवि, सोबन सिंह जीना विवि एवं इनसे संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसबीएस डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सर्वजीत सिंह ने बताया कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी 15 से 26 जुलाई 2025 तक (रात्रि 12 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 50 रुपये जमा करने होंगे। पोर्टल पर आवेदन के बाद शुल्क जमा करने की रस...