पूर्णिया, सितम्बर 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है। पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 2144 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें 1674 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। 396 परीक्षार्थी प्रोमोटेड घोषित हुए। जबकि 21 परीक्षार्थी क्वालिफाइड के अलावा 53 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए । इसके साथ-साथ जिन छात्रों ने पीजी सेमेस्टर 4 बीबीए व बीसीए के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद पुनर्योग के लिए आवेदन दिया था, उनका भी पुनर्योग का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर देख सकते हैं। इधर पीजी सत्र 2024-26 के छात्र सौरभ कुमार ने कहा है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी सेकेंड जून 2025 का परीक्ष...