मधुबनी, जुलाई 5 -- मधुबनी,एक संवाददाता। एलएनएमयू के परीक्षा विभाग द्वारा आरके कॉलेज मधुबनी में पीजी द्वितीय सेमेस्टर (विज्ञान वाणिज्य एवं कला संकाय) सत्र 2024-2026 में नामांकित छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है। पीजी द्वितीय सेमेस्टर का बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 8 जुलाई से 13 जुलाई तक ऑनलाइन भरा जाएगा। विलंब शुल्क के साथ पीजी द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म 14 एवं 15 जुलाई को भरा जाएगा। आरके कॉलेज में पीजी द्वितीय सेमेस्टर में नामांकित लगभग 900 छात्र छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरेंगे। परीक्षा फॉर्म में गलतियों का सुधार 16 जुलाई को होगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा पीजी द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा की संभावित तिथि 23 जुलाई को निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...