रांची, अगस्त 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गणित विभाग में नई शिक्षा नीति (एनईपी)- 2020 के तहत स्नातक सत्र 2025-2029 व स्नातकोत्तर सत्र 2025- 2027 के लिए पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है। यह इसके बाद के सत्रों पर भी लागू होगा। इस पाठ्यक्रम को बुधवार को स्नातकोत्तर गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ अबरार अहमद की अध्यक्षता में हुई बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में विचार विमर्श करने के बाद अंगीकृत किया गया। एनईपी-2020 के नए प्रावधानों के तहत स्नातक में एक पत्र- भारतीय ज्ञान परंपरा (आईकेएस) में गणित और एक पत्र रिसर्च मेथाडोलॉजी पढ़ना अनिवार्य है। स्नातकोत्तर में भी एक पत्र रिसर्च मेथोडोलॉजी पढ़ना अनिवार्य है। बैठक में डॉ एके झा, आरएन भुइंया, डॉ शीत निहाल तोपनो व अमित बाड़ा मौजूद थे। बाह्य सदस्यों के रूप में श्यामा प्रसाद मुखर...