मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक पहली मेरिट लिस्ट का दाखिला शनिवार को खत्म हो जायेगा। पहली मेरिट लिस्ट में 1 लाख 21 हजार 350 छात्रों के नाम जारी किये गये थे, लेकिन कॉलेजों ने अबतक 10 प्रतिशत ही दाखिला लेने वाले छात्रों का नाम अपडेट किया है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि पहली मेरिट लिस्ट के दाखिले के बाद जल्द ही दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। सूत्रों ने बताया कि जुलाई के तीसरे हफ्ते में दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जा सकती है। दाखिले के लिए 1 लाख 59 हजार छात्रों ने आवेदन किया था। उधर, दाखिले में कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। कई कॉलेजों के प्राचार्यों ने विवि फोन कर पूछा है कि आईटीआई पास छात्रों का दाखिला लिया जाना है या नहीं। प्राचार्यों का कहना था कि इंटर के समकक्ष कई छ...