साहिबगंज, अगस्त 14 -- साहिबगंज। साहिबगंज में बीते दो दिनों से गंगा नदी का जलस्तर लगभग स्थिर है। काफी धीमी रफ्तार से जलस्तर घट रहा है। बुधवार की सुबह यहां पर जलस्तर 28.66 मी. पर स्थिर था। गुरुवार को इसमें तीन सेमी. की आ सकती है। गंगा का जलस्तर स्थिर हो जाने से बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है। बीते दो दिनों के दौरान महज एक सेमी. की गिरावट आई है । केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार तक और दो तीन सेमी. की गिरावट हो सकती है। लेकिन फिलहाल बुधवार को दिनभर जलस्तर स्थिर ही रहा। उधर, सूत्रों के अनुसार, प्रयागराज इलाके में कल से एक बार फिर गंगा और यमुना नदी में काफी उफान आने के कारण एक बार फिर यहां का जलस्तर बढ़ सकता है। इस पर प्रशासन को नजर रखने की जरुरत होगी । अभी बारिश का मुख्य महीना भादो भी चल रहा है। अगर भारी बार...