मुंगेर, अगस्त 11 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में गंगा का जलस्तर सुबह 6:00 से ही स्थिर है। गंगा का जलस्तर 39.87 मीटर पहुंच कर स्थिर हो गया है। इसके कारण जिले के नीचले इलाकों पंचायत में बाढ़ की स्थिति में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। कुतलूपुर, जाफरनगर, तारापुर दियारा , टीकारामपुर, नौवागढ़ी में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है। उक्त पंचायत में अधिकांश सड़कों पर पांच से छह फीट ऊपर पानी बह रहा है। प्राय सभी घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ में डूबे घरों के इर्द-गिर्द जहरीले जीव जंतुओं ने डेरा डाल दिया है। प्रभावित गांवों में शुद्ध पीने का पानी, शौचालय सहित कई समस्याएं हैं जिसके कारण उन्हें घर छोड़ ऊंचे स्थानों पर शरण लेना पड़ा है। डीएम निखिल धनराज, एसडीओ कुमार अभिषेक सह...