नई दिल्ली, मई 8 -- - विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाक की कारस्तानी गिनाई नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन भी तनातनी के बीच भारत ने पाकिस्तान को आतंक का गढ़ बताते हुए कहा कि मौजूदा तनाव के लिए वह खुद जिम्मेदार है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के साथ ही पाकिस्तान ने स्थिति को बिगाड़ना शुरू कर दिया था। भारत ने दो टूक कहा कि यदि पाकिस्तान की तरफ से फिर कोई हकरत की जाती है तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। इसलिए आगे क्या होगा, यह भी पाकिस्तान पर निर्भर करेगा। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बात कही। मिसरी ने कहा कि भारत का रुख कभी भी स्थिति को बिगाड़ने का नहीं रहा। हमने केवल 22 अप्रैल की आतंकी हमले का जवाब दिया था, जो आतंकी ढांचों को नष्ट करने पर कें...