कानपुर, जुलाई 13 -- कानपुर। मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश की हेल्थ एंड लाइफस्टाइल मैनेजमेंट कमेटी की ओर से लाइफ-इन ए क्वेस्ट ऑफ हैप्पीनेस विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सत्र के मुख्य वक्ता हार्टफुलनेस रिसर्च सेंटर हैदराबाद के निदेशक प्रो. मोहनदास हेगड़े ने शुभारंभ किया। प्रो. हेगड़े ने तनावपूर्ण जीवनशैली में आंतरिक शांति, मानसिक संतुलन एवं आत्मिक आनंद पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आत्मा के लिए आनंद व मस्तिष्क के लिए शांति अत्यंत आवश्यक है। समझाया कि किस प्रकार निरंतर मानसिक दबाव और भावनात्मक तनाव के बीच एक संतुलित जीवन जिया जा सकता है। प्रो. हेगड़े ने जीवन से नकारात्मकता को दूर करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि परिस्थितियां चाहे जितनी भी कठिन क्यों न हों, हमें नकारात्मकता को स्थान नहीं देना चाहिए। सकारात्मक सोच और आंतरिक...