प्रयागराज, अप्रैल 21 -- प्रयागराज, संवाददाता। राजापुर वर्कशाप में बन रहा स्थायी चार्जिंग स्टेशन तीन माह में बनकर तैयार होने की संभावना है। जिसके बाद बसों के चार्ज होने की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। इस चार्जिंग स्टेशन की क्षमता एक साथ करीब दर्जन भर बसों को चार्ज करने की होगी। वर्तमान में अस्थायी व्यवस्था के तहत एक बार में केवल छह बसें ही चार्ज हो पा रही हैं। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने लंबी दूरियों के लिए अटल बस सेवाएं आरंभ कर रखी हैं। जिसके तहत अनेक शहरों के मध्य वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जा रही हैं। प्रयागराज से सुल्तानपुर, सैनी, ऊंचाहार, मिर्जापुर, अयोध्या, बनारस आदि शहरों के मध्य बसें चलाई जा रही हैं। इन बसों को प्रयागराज के राजापुर वर्कशाप में चार्ज किया जा रहा है। यह व्यवस्था अभी अस्थायी है। इसे लेकर राजा...