सीतामढ़ी, फरवरी 1 -- बथनाहा। प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में शुक्रवार को स्थायी समिति की गठन को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक प्रखंड प्रमुख रतन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कि गई। बैठक में प्रमुख द्वारा मनमाने ढंग से स्थाई समिति गठन किए जाने से नाराज 30 सदस्यों वाली समिति सदस्यों में से 21 ने बैठक को बहिष्कार कर दिया। हालांकि बीडीओ राजाराम पासवान ने बहिष्कार करने की घोषणा से इनकार करते हुए स्थाई समिति गठन करने की बात को पुष्टि की है। इधर बहिष्कार करने वाले सदस्यों में उप प्रमुख प्रेम कला सिंह, धर्वेंद्र कुमार, पंकज बैठा,अनीता देवी,अरुण कुमार,ममता देवी,पूजा देवी ऋण देवी ,लक्ष्मी देवी,पूनम देवी,कोकिला देवी,अरविंद कुमार,सुंदर देवी,सावित्री देवी,हीरा देवी,सहित अन्य ने प्रमुख और बीडीओ पर मिली भगत कर रजिस्टर पर फर्जी हस्त...