वाराणसी, जुलाई 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू का प्रशासनिक तंत्र बुधवार को संसदीय स्थायी समिति (शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल) के सवालों के जवाब बनाने की तैयारी करता रहा। समिति के सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से लिखित जवाब मांगा है। इनके आधार पर परिसर में व्यवस्थाओं में सुधार की संस्तुति की जाएगी। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की अगुवाई में आए नौ सांसदों के दल ने केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को तीन घंटे की मैराथन बैठक की। इस दौरान बीएचयू प्रशासन को कई बार कठघरे में खड़ा किया गया। सदस्यों ने ट्रॉमा सेंटर को लेकर पिछले दिनों चले लंबे विवाद और चिकित्सकों के बीच एफआईआर तक होने का मुद्दा उठाया। कार्यवाहक कुलपति और आईएमएस निदेशक से इस संबंध में अब तक हुई जांच और कार्रवाई पर सवाल किए गए। जेम पोर्टल से खरीद नियमों की अनदेखी, निर्मा...