नई दिल्ली, मई 22 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। महापौर पर दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने निशाना साधा। गुरुवार को प्रेसवार्ता कर नेता विपक्ष ने आरोप लगाया कि महापौर चुने जाने के बाद भी राजा इकबाल सिंह ने स्थायी समिति की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया। राजा इकबाल सिंह, सिविल लाइंस जोन वार्ड समिति से स्थायी समिति के सदस्य चुने गए थे। नेता विपक्ष ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत महापौर रहते हुए स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर स्थायी समिति के अध्यक्ष के सामने नीचे बैठना ठीक नहीं है। इस कारण राजा इकबाल सिंह को नैतिकता व प्रोटोकॉल का सम्मान करते हुए स्थायी समिति की अपनी सदस्यता से इस्तीफा देना चाहिए। हालांकि, इस मामले को लेकर निगम के पूर्व अधिकारियों ने बताया कि निगम के अधिनियम में ऐसा कोई नियम नहीं है कि महापौर पद पर रहते हुए स्थायी समि...