बांका, जून 24 -- बांका। एक संवाददाता जिला परिषद लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण व ग्रामीण स्वच्छता स्थायी समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी। परंतु, इस बैठक में समिति के सदस्य सचिव सह सीएस और सभी 11 प्रखंड के स्वास्थ्य प्रभारी बैठक से गैर हाजिर रहे। बैठक मे भाग लेने के लिए केवल सभी प्रखंड के अस्पताल प्रबंधक पहुंचे थे। जिला परिषद कार्यालय में आयोजित इस बैठक में समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य विश्वजीत दिपांकर ने सीएस व चिकित्सा पदाधिकारी घंटो इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचे। इस बाबत अध्यक्ष ने बैठक को स्थगित कर दिया। साथ ही अनुपस्थिति अधिकारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई के लिए डीडीसी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति के अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने बीते 15 फरवरी, तीन मार्च...