भागलपुर, दिसम्बर 25 -- नपं कहलगांव की सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुधवार को नगर अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में नगर पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। इसके बाद नगर क्षेत्र के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने, ग्लो साइन बोर्ड स्थापित करने, एलईडी डिस्प्ले सिस्टम लगाने, सार्वजनिक स्थलों पर सीमेंटेड बेंच लगाने तथा वाटर एटीएम की अधिष्ठापना पर चर्चा की गई। इसके अलावा बस स्टैंड के जीर्णोद्धार, कृत्रिम तालाब के चारों ओर बाउंड्री निर्माण, 1000 कंबलों की खरीद, तथा श्मशान घाट में सीढ़ी निर्माण जैसे प्रस्तावों पर भी विचार किया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रेखा कुमारी, योगेन्द्र साहनी एवं रीता देव...