नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, व. सं.। नगर निगम की स्थायी समिति की आज बुधवार को बैठक होगी। बैठक में लावारिस कुत्तों के लिए डॉग शेल्टर होम बनाने और पशु चिकित्सा विभाग के बजट को लेकर चर्चा संभव है। इसके साथ ही नए पार्किंग स्थलों के निर्माण समेत अन्य मुद्दों पर भी प्रस्ताव पेश हो सकता है। बैठक में निगम के स्कूलों की स्थिति और रखरखाव पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। इसके अलावा दिल्ली में जर्जर इमारतों के मुद्दे पर भी चर्चा संभव है। स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया कि बैठक में नागरिकों की विभिन्न सेवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रस्ताव पेश किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...