रांची, सितम्बर 16 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। झारखंड स्थायी संबद्ध डिग्री महाविद्यालय संघर्ष मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिल्ली कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार महतो के नेतृत्व में राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के स्थायी संबद्ध महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 से वेतन भुगतान शुरू करने की मांग को लेकर पत्र सौंपा। मंत्री ने उनकी मांगों को गंभीरता से सुना और शीघ्र सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रो. विश्वनाथ मुंडा, प्रो. कृष्ण चंद्र महतो, डॉ. विश्वनाथ महतो, प्रो. विश्वजीत महतो और प्रो. स्नेहलता सिन्हा शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...