मधुबनी, जुलाई 26 -- मधुबनी । मधुबनी शहर में स्थित डी.एन.वाई. महाविद्यालय, जो शिक्षा के क्षेत्र में कभी अपनी मजबूत पहचान रखता था, आज गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। लगभग 50 कमरों में संचालित यह महाविद्यालय वर्तमान में तीन हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर रहा है, लेकिन वास्तविक स्थिति इससे काफी अलग है। महाविद्यालय की सबसे बड़ी समस्या शिक्षकों की भारी कमी है। इस महाविद्यालय में सभी संकायों और विषयों की पढ़ाई होती है, लेकिन आवश्यक शिक्षकों की संख्या बेहद कम है। एक ओर जहां छात्रों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी ओर कई विषयों में एक भी स्थायी शिक्षक नहीं हैं। पढ़ाई का पूरा भार अतिथि शिक्षकों पर है, जो आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध नहीं हो पाते। इससे नियमित कक्षाएं बाधित होती हैं और छात्र-छात्राओं को समय पर पाठ्यक्रम...