मधुबनी, नवम्बर 17 -- मधुबनी । शहर की मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्रों में वर्षों से सड़क किनारे ठेला लगाकर व्यापार करने वाले छोटे दुकानदार आज गहरी परेशानियों से जूझ रहे हैं। रोजी-रोटी का एकमात्र साधन समझकर फुटपाथ और सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले इन व्यापारियों का जीवन अब अस्थिर होकर रह गया है। एक तरफ आर्थिक तंगी का दबाव, दूसरी ओर प्रशासन द्वारा बार-बार हटाए जाने की कार्रवाई ने इन परिवारों की आजीविका पर गंभीर असर डाला है। शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन चौक,शंकर चौक और विभिन्न मुख्य चौक-चौराहों पर वर्षों से ठेला लगाकर लोग अपना परिवार चलाते आए हैं। इलाके विक्रेता बताते हैं कि रोजाना 300 से 600 रुपये की आमदनी से ही उनका घर चलता है। परंतु हाल के दिनों में नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलाए जाने से उनकी रोजमर्रा ...